जौनपुर
नाबालिग बच्चों के अपहरण मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। जिले जफराबाद थाना क्षेत्र में दो दलित नाबालिग बच्चों के अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
जफराबाद थाना पुलिस द्वारा दर्ज मु0अ0सं0-91/25, धारा 91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस एवं 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमे में आरोपी अवनीश चौहान व जयप्रकाश चौहान, दोनों निवासी समोपुर खुर्द, को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से अपहृत नाबालिग बालक व उसका मित्र सुरक्षित बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Continue Reading