चन्दौली
धरनारत किसान यूनियन को डीसी मनरेगा ने दिया आश्वासन

चंदौली। सकलडीहा इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग पर धरनारत भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के सदस्यों से डीसी मनरेगा ने मुलाकात की। जहां डीसी मनरेगा ने बताया कि शुक्रवार को देर रात तक उक्त रास्ते पर गिट्टी डालकर समतल कर दिया जाएगा। वहीं रोड निर्माण कार्य प्रचलित है, शीघ्र ही कागजी कार्यवाही पूर्ण होने पर रोड निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है, शीघ्र ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित होकर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
चर्चा के दौरान भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी के युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि पिछले 5 दिनों से हम लोगों द्वारा रोड निर्माण तथा नाली निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। जिसमें किसान यूनियन के विभिन्न संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया गया तथा जनता व किसानों के हित को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही गई है। वहीं व्यापारियों तथा विभिन्न संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया गया। परंतु इतने दिन बीतने के बाद भी जब रोड निर्माण तथा नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो संगठन के लोगों द्वारा डीसी मनरेगा का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया।
जहां दोपहर 2:00 बजे करीब डीसी मनरेगा द्वारा उपस्थित होकर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उनके द्वारा बताया गया कि देर रात तक गिट्टी डालकर रोड समतल कर दिया जाएगा तथा रोड निर्माण का कार्य भी किया जाएगा। जैसे ही संपूर्ण कार्य हो जाते हैं, 270 मीटर का रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं आपकी सारी बातें जिलाधिकारी को भी अवगत करा दी गई हैं। इसी के साथ यूनियन के लोगों ने बताया कि जब तक रोड निर्माण का रास्ता प्रशस्त नहीं होता, हम सभी लोगों का धरना इसी प्रकार से जारी रहेगा।