वाराणसी
दालमंडी को मिलेगी नयी पहचान, सर्वे पूरा

डीपीआर तैयार, शासन को शीघ्र होगी प्रेषित
वाराणसी। काशी के पुराने और घनी आबादी वाले इलाके दालमंडी की मुख्य सड़क को अब मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए आवश्यक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की संयुक्त टीम ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है, जिसे इसी सप्ताह शासन को भेजा जाएगा।
परियोजना की लागत 250 करोड़ तक पहुंचने की संभावना
फिलहाल सड़क पुनर्विकास की अनुमानित लागत करीब 220 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि भवन और भूमि मुआवजे में संभावित वृद्धि को देखते हुए यह आंकड़ा 250 करोड़ रुपये तक जा सकता है। करीब 17 मीटर चौड़ी इस सड़क को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। दोनों ओर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बनाए जाएंगे जिससे भविष्य में खुदाई की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वित्तीय विवरण (प्रारंभिक अनुमान):
सड़क निर्माण – 1607.28 लाख
जीएसटी – 313.43 लाख
यूटिलिटी शिफ्टिंग – 723.83 लाख
भवन मुआवजा – 12251.20 लाख
भूमि मुआवजा – 7163.73 लाख
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आई परियोजना में तेजी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया वाराणसी दौरे के दौरान दालमंडी सड़क को जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने तेजी से सर्वे पूरा कर DPR तैयार कर ली है। मुआवजे के आंकलन का कार्य अभी चल रहा है।
जल्द शुरू होगा निर्माण
सड़क की कुल लंबाई लगभग 650 मीटर तय की गई है। मार्गदर्शन के लिए दिशा-सूचक संकेतक भी लगाए जाएंगे। पहले चरण में 24 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी हो चुकी है। मई माह में और बजट जारी होने की संभावना है, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और मई के अंत तक निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है।