वाराणसी
गंगा में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया

वाराणसी के मान मंदिर घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्नान कर रहे एक युवक की जान पर बन आई। शिवपुर निवासी आर्यन सिंह गहरे पानी में डूबने लगे और घाट पर मौजूद लोग घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे। लेकिन राहत की बात यह रही कि मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी ने बिना समय गंवाए त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
गंगा नदी में नियमित पेट्रोलिंग कर रही एनडीआरएफ टीम की नजर जैसे ही डूबते युवक पर पड़ी, बचावकर्मी तुरंत एक्शन में आ गये। पानी में छलांग लगाते हुए उन्होंने पूरी तत्परता और समर्पण से युवक को मौत के मुंह से बाहर निकाला।
यह साहसिक ऑपरेशन उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में संचालित हो रही 11वीं वाहिनी की मुस्तैदी का उदाहरण रहा। एनडीआरएफ की टीम न सिर्फ आपदा के समय बल्कि घाटों पर लगातार तैनात रहकर आम जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
घाट पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ की वीरता और सतर्कता की सराहना की। सभी ने एकमत से माना कि यदि एनडीआरएफ समय पर नहीं पहुंचती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि एनडीआरएफ केवल आपदा प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि जनसुरक्षा, सेवा भावना और भरोसे का दूसरा नाम बन चुकी है।