Connect with us

वाराणसी

आईआईए में आरके चौधरी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दीपक बजाज महासचिव

Published

on

वाराणसी। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की कोर कमेटी में पहली बार पूर्वांचल के दो प्रमुख उद्योगपतियों को राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी मिलने पर काशी में उत्साह का माहौल है। वाराणसी के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी आरके चौधरी को आईआईए का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं श्री श्याम मण्डल के पूर्व अध्यक्ष और प्रतिष्ठित समाजसेवी दीपक कुमार बजाज को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस उपलब्धि पर लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मण्डल ट्रस्ट, श्री श्याम मण्डल वाराणसी और मारवाड़ी समाज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ, दुपट्टा, रुद्राक्ष माला और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

समारोह में बैजनाथ भालोटिया, मदन मोहन पोद्दार, राजेश तुलस्यान, मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान, मंत्री मनोज जाजोदिया, उमाशंकर अग्रवाल, श्री नारायण खेमका, अवधेश खेमका, पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और अजय खेमका सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूर्वांचल के व्यापारिक और सामाजिक क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa