Connect with us

वाराणसी

अर्दली बाजार क्षेत्र में नवनिर्मित अर्वाचीन और सद्भावना अस्पताल का भव्य उद्घाटन

Published

on

सप्ताह के 7 दिन, 24 घंटे बेहतरीन चिकित्साएं सुविधा उपलब्ध

अस्पताल में आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा भी इलाज होगा

वाराणसी। शहर के अर्दली बाजार क्षेत्र में महावीर मंदिर मार्ग पर नवनिर्मित अर्वाचीन और सद्भावना अस्पताल का मंगलवार को भव्य उद्घाटन हुआ। उक्त अस्पताल में सप्ताह के 7 दिन और 24 घंटे बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगा। यह अस्पताल, वाराणसी के लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है जो शहर का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी अतुलानंद रचना परिषद के सचिव और सेवा भारतीय समिति (काशी प्रांत) के अध्यक्ष राहुल सिंह रहें।

उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बताते हुए कहा कि, यह अस्पताल आज के समय में हर वर्ग के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। अस्पताल में सभी तरह की चिकित्सा सेवा सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक पीयूष रंजन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक ओपी उपाध्याय और उनके सहयोगी अवधेश राय ने मेहमानों का स्वागत किया।

अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट समेत कई गंभीर रोगों के चिकित्सक अपनी सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा दे रहे हैं। यहां अनुभवी चिकित्सकों की टीम लगातार उपलब्ध है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड के द्वारा भी इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के प्रबंधकों का लक्ष्य है की यह समुदाय की बेहतरीन सेवा करें और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाएं।

Advertisement

अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर शहर के प्रमुख राजनीतिक नेता, चिकित्सक तथा विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद रहें। उन्होंने अस्पताल के प्रबंधकों को बधाई दी और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa