राज्य-राजधानी
Operation Mahadev : पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा सहित तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर के पास लिडवास इलाके में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हाशिम मूसा को मार गिराया। उस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा 20 लाख का इनाम घोषित था।
यह ऑपरेशन भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई का परिणाम था, जो दो दिनों तक चला। सेना की चिनार कॉर्प्स द्वारा नियोजित इस ऑपरेशन में 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा की विशेष यूनिट्स को शामिल किया गया था। आतंकियों के छिपने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने लिडवास के ऊबड़-खाबड़ और घने जंगलों वाले इलाके को घेर लिया। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ दोपहर 12:37 बजे समाप्त हुई, जिसमें ड्रोन से पुष्टि के बाद तीन आतंकियों के मारे जाने की जानकारी मिली।
मारे गए आतंकियों में हाशिम मूसा प्रमुख था, जो लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के संयुक्त मॉड्यूल का हिस्सा था। हाशिम ने 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रची थी, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे।
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी कैंपों को नष्ट किया था। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। अब ऑपरेशन महादेव के जरिए भारत ने हमले के मास्टरमाइंड को भी समाप्त कर एक बड़ी रणनीतिक जीत दर्ज की है।
सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन महादेव अब भी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इलाके में अभी 2-4 और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है, जिनकी तलाश जारी है।
यह ऑपरेशन सेना की गुप्त सूचनाओं, ड्रोन ट्रैकिंग और स्थानीय सहयोग से संभव हो सका। इससे यह भी सिद्ध होता है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकवादियों की धर-पकड़ और त्वरित कार्रवाई में पहले से कहीं अधिक सक्षम हो चुकी हैं।
