Connect with us

सोनभद्र

DM ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण

Published

on

36 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार सुबह 10:20 बजे विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

सहायक निदेशक मत्स्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कुल 36 कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर थे।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

साथ ही संबंधित विभागाध्यक्षों को अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का गहन परीक्षण किया गया। समाज कल्याण विभाग में पर्यवेक्षक शिवमोहन लाल सीएल पर दिखाए गए थे, लेकिन अवकाश स्वीकृत नहीं था। अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ में 14 कर्मियों में से एक अनुपस्थित था, जबकि जिला पंचायत राज कार्यालय में दो कर्मी मौजूद नहीं थे।

स्वच्छ भारत मिशन, लघु सिंचाई विभाग, कौशल विकास मिशन और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में भी कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले।कई मामलों में कर्मचारियों ने उपस्थिति पंजिका में आकस्मिक अवकाश दर्ज कराया था, लेकिन कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया था।

Advertisement

इसी प्रकार चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।निरीक्षण में साफ हुआ कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है और समयबद्धता के साथ कार्यसंस्कृति सुधारने पर ज़ोर दिया जा रहा है।क्या आप इस खबर को सोशल मीडिया या यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए भी तैयार करवाना चाहेंगे?

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa