घटनाएं बोलती हैं
जयदेश न्यूज़ पर खबर चलने के बाद सरकारी अमला आया हरकत में, बीडीओ ने ग्राम सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

वाराणसी। काशीविद्यापीठ विकास खंड के कोटवा ग्राम सभा में बने गो आश्रय स्थल से मरी हुई गायों के हड्डियों की तस्करी के मामले को जय देश न्यूज़ पर बुधवार को खबर चलने के बाद गुरुवार को खलबली मच गई । खंड विकास अधिकारी ने ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है की मरी हुई गायों के हड्डियों की तस्करी कैसे और किसके.द्वारा की जा रही है। वहां पर तैनात कर्मचारियों सहित पुर मामले की रिर्पोट तीन दिन के अंदर दे। गुरुवार की सुबह ग्राम सचिव मौंके पर पहुंच कर आस पास पडे हड्डियों को इकट्ठा कराकर जिस गड्ढे में मरी हुई गायें पडी थी उसको मिट्टी से ढकवा दिए।
Continue Reading