राज्य-राजधानी
देर से स्कूल आने पर छात्राओं के काटे बाल, प्रधानाचार्य निलंबित

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां देर से स्कूल आने पर छात्राओं के बाल काटने के आरोप में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की प्रधानाचार्य यू साई प्रसन्ना को निलंबित कर दिया गया है।
जांच में सामने आयी सच्चाई
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बी. श्रीनिवास राव ने बताया कि यह घटना हाल ही में हुई और सोमवार को प्रकाश में आई। घटना की जांच जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और बालिका विकास अधिकारी की एक टीम ने की। जांच में पाया गया कि प्रधानाचार्य ने कुछ छात्राओं के बाल काटने की बात स्वीकार की है।
कलेक्टर की सख्त कार्रवाई
जांच के आधार पर कलेक्टर ने सोमवार देर रात प्रधानाचार्य के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही साबित हुआ है, जिसके चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
अधिकारियों का कड़ा संदेश
राज्य शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। इस कार्रवाई के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि स्कूल में अनुशासनात्मक मुद्दों का समाधान संवेदनशीलता और पेशेवर तरीके से किया जाना चाहिए।