पूर्वांचल
बाल दिवस पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह में बाल मेले का आयोजन
मरदह (गाज़ीपुर)। बाल दिवस के अवसर पर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज परियोजना के निर्देशानुसार किया गया, जिसमें स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी ने की।
बाल मेले का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता और सृजनशीलता को बढ़ावा देना, उनकी स्थानीय कला, संस्कृति और परिवेश से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता फैलाना था। इसके साथ ही अभिभावकों और समुदाय की शैक्षिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
मेले में खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों में औपचारिक शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस दौरान बच्चों की रुचियां, पसंद-नापसंद और उनकी आवश्यकताओं को समझने के प्रयास किए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी के अलावा राजेश भारती, रविंद्र मौर्य, उपेंद्र कुमार, माया सिंह, रजनी सिंह, अनामिका गुप्ता, दुर्गा प्रसाद सिंह और अन्य सहायक अध्यापक-अध्यापिकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस आयोजन ने बच्चों और समुदाय के बीच शिक्षा को लेकर एक नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।