चन्दौली
तेज रफ्तार बाइक से बचने में पलटा रथ, किशोर की मौत

चंदौली। जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज गांव के समीप बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह में डीजे और रोड लाइट लेकर जा रहा रथ अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक की पहचान नई कोट निवासी संगम कुमार के रूप में हुई है, जो कक्षा आठ का छात्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम लगभग सात बजे टिमिलपुरा गांव से किशन नामक व्यक्ति का डीजे व रोड लाइट का रथ मजदूरों को लेकर एक शादी समारोह के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही रथ चतुर्भुज रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे रथ पलट गया।
इस दुर्घटना में रथ पर सवार संगम कुमार उसके पहिए के नीचे दब गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में संगम को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संगम अपने पिता ब्रजेश कुमार का सहारा बनने की कोशिश कर रहा था, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। संगम दो भाइयों, प्रीतम और गौतम के साथ मिलकर पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम काम भी करता था। उसकी असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सकलडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रथ पर सवार अन्य मजदूरों को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वे सभी खतरे से बाहर हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रामीणों ने हादसे को लेकर डीजे और बारात के नाम पर सड़क पर फैले अव्यवस्थित ट्रैफिक पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।