वाराणसी
वाराणसी गैंगरेप केस: तीन और आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। गैंगरेप केस में बुधवार रात तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लालपुर पुलिस ने दबिश देकर जैब, रेहान और एक अन्य को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा। जैब और रेहान को पीड़िता ने नामजद किया था, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान अब पूछताछ में सामने आई है। पुलिस के अनुसार, तीसरे आरोपी को राशिद ने कैफे तक पहुंचाया था और उसकी मदद से ही युवती का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था। अब तक इस मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और CCTV फुटेज की मदद से जांच जारी है। 4 थानों की पुलिस ने 33 जगह छापे मारे और 100 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की है। यह मामला खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म से जुड़ा है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपियों में स्पा संचालक, कारोबारी, छात्र और हुक्का बार से जुड़े लोग शामिल हैं। मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता पर पहले भी सेक्स रैकेट का केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार, युवती को हुक्का बार और होटल के जरिए आरोपियों के संपर्क में लाया गया था। उसे नशा देकर, धमका कर और धोखे से देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।