वाराणसी
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया 73 वा गणतंत्र दिवस
73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दी होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन आफ इंडिया, वाराणसी शाखा द्वारा पत्रकारपुरम, गिलट बाजार स्थित कुंजन होम्योपैथिक क्लीनिक के प्रांगण में दी होम्योपैथीक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड लखनऊ,उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ बृजेश सिंह जी रहे। डॉ बृजेश सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान महामारी में सभी चिकित्सक अपनी अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें। जितना हो सके लोगों को जागरुक करने का कार्य करें ताकि होम्योपैथी जन जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान महामारी करोना में होम्योपैथी पूरे देश में प्रथम पंक्ति में खड़ी दिखी। हम चिकित्सकों को ऐसे ही कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीष कुमार राय ने कहा कि संपूर्ण विश्व में होम्योपैथी ही सबसे असरदार एवं सुरक्षित पैथी है अतः हमें लोगों को और होम्योपैथी के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य चिकित्सकों में डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ बी एन शुक्ला, डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ ओ एन सिंह, डॉ अजीत सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों का स्वागत डॉ विजय नारायण सिंह जी ने किया।