Connect with us

वाराणसी

वोट धांधली और सांसदों की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

Published

on

वाराणसी। दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 300 विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय पर जबरदस्त “हल्ला बोल” प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय के पोर्टिको में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी, धरना और प्रदर्शन करते हुए एडीएम को एक तीखा ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वाराणसी लोकसभा चुनाव 2025 में बड़े पैमाने पर फर्जी वोटर लिस्ट तैयार कर और नकली वोट डलवाकर लोकतंत्र की हत्या की गई। उनका कहना था कि दिल्ली में विपक्षी सांसद केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग करने गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने डर के चलते उन्हें गिरफ्तार करवा दिया।

सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि “एक व्यक्ति, एक वोट” की संवैधानिक रीढ़ बीजेपी तोड़ रही है। फर्जी वोट, डुप्लिकेट नाम और नकली पते लोकतंत्र के गले में फंदा डालने जैसा है। उनका कहना था कि चुनाव आयोग जनता का नहीं, बल्कि बीजेपी का एजेंट बन गया है और अगर वोट चोरी होती रही तो देश तानाशाही में बदल जाएगा।

कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की कि विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट तुरंत उपलब्ध कराई जाए, मतदान के समय की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक की जाए, निर्वाचन फार्म 6, 7 और 8 का जनवरी 2024 से अंतिम प्रकाशन तक का पूरा विवरण दिया जाए, विपक्षी नेताओं को डराना-धमकाना बंद किया जाए और निर्वाचन आयोग निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करे।

जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि दिल्ली में विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। वाराणसी लोकसभा चुनाव में हुई धांधली मतदाताओं के अधिकार पर डाका है। कांग्रेस डिजिटल वोटर लिस्ट, सीसीटीवी फुटेज और निर्वाचन फॉर्म का पूरा रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग करती है, अन्यथा सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

Advertisement

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं, बल्कि हर नागरिक के वोट के अधिकार की लड़ाई है। वाराणसी में मतगणना के दौरान विपक्षी उम्मीदवार अजय राय के आगे होने पर गिनती धीमी की गई और विपक्षी नेताओं को नजरबंद किया गया। उन्होंने कहा कि 4 लाख 60 हजार जनता ने कांग्रेस को वोट देकर लोकतंत्र बचाने का संदेश दिया है और राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि धांधली में शामिल किसी को नहीं बख्शा जाएगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सजीव सिंह, गुलशन अली, अशोक सिंह, सतनाम सिंह, गिरीश पाण्डेय, राजीव राम, वकील अंसारी, श्रीप्रकाश सिंह, अरुण सोनी, रमजान अली, विनोद सिंह कल्लू, हसन मेहदी कब्बन, प्रमोद वर्मा, संतोष मौर्य, केशव वर्मा, आशिष केशरी, रोहित दुबे, ब्रम्हदत्त त्रिपाठी, कुँवर यादव, संजीव श्रीवास्तव, मृतुन्जय सोनकर, राज खां, बेलाल अहमद, गोपाल पटेल, आशिष पटेल, मनीष सिंह, लोकेश सिंह, सुशील पाण्डेय, रोहित मिश्रा, विनीत चौबे, बृजेश जैसल, चक्रवर्ती पटेल, सशी सोनकर, आकाश त्रिपाठी, आकाश मल्होत्रा, अनिल पटेल, रामजी गुप्ता, विशाल तिवारी, नित्यानन्द पाठक, रोशन श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page