वाराणसी
विश्व हिंदू परिषद (विधि प्रकोष्ठ ) काशी प्रांत की विस्तार योजना बैठक हुई पूर्ण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
VARANASI: विश्व हिंदू परिषद (विधि प्रकोष्ठ ) काशी प्रांत की विस्तार योजना बैठक , क्षेत्र संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण हुई , जिसका संचालन डा. संजय सिंह द्वारा की गई एवम कई जनपदों के जिला संयोजको की घोषणा काशी प्रांत संयोजक अरविंद जी द्वारा की गई। जिसमे प्रमुख रूप से सुल्तानपुर के जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह “राजा” , वाराणसी के जिला संयोजक राजन कुमार पाण्डेय और अमेठी के जिला संयोजक अखिलेश शुक्ला के रूप में की गई । उपरोक्त बैठक में स्वामी विवेक चैतन्य जी , कन्हैया सिंह ,राजेश पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही । काशी प्रांत के बारह जिले से व उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से भारी संख्या में विद्वान अधिवक्ताओं ने भाग लिया। जिनमे सुल्तानपुर जिले से प्रशांत सिंह , अंश सिंह, कौशलेंद्र सिंह ,आलोक दूबे, प्रेम तिवारी, रवि दूबे , राघवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शुभम श्रीवास्तव आदि अधिवक्तागण उपस्थित हुए ।
