वाराणसी
“वंचितों के उत्थान में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका अहम” : कर्नल सिंह
वाराणसी। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष (प्रोजेक्ट संपर्क एवं ग्रामीण स्वास्थ्य) कर्नल सिंह ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रबुद्ध वर्ग का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
कर्नल सिंह ने काशी के प्रतिष्ठित नागरिकों और भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों को सूर्या होटल एवं रथयात्रा स्थित एक होटल में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी कार्य असंभव नहीं है। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद काशी प्रांत द्वारा आयोजित किया गया था।
आईपीएस अधिकारी और प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व निदेशक रहे कर्नल सिंह ने अपने सेवा काल की चुनौतियों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
कार्यक्रम का संचालन अनिल जाजोदिया ने किया, जबकि प्रकाश नामित पारिख ने धन्यवाद ज्ञापित किया और रवि प्रकाश जायसवाल ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुकेश जैन, अरिहंत जैन, ब्रह्मानंद पेशवानी, प्रमोद राम त्रिपाठी, प्रमोद दुबे, राकेश गुप्ता, आर्किटेक्ट राजेश केशरी, अनिल जायसवाल समेत शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट और व्यवसायी उपस्थित रहें।