वायरल
योगी मॉडल पर भरोसा जता रहीं बड़ी कंपनियां, निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था, उद्योग समर्थक नीतियों और पारदर्शी प्रशासन की वजह से निवेश के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश की कई अग्रणी कंपनियों ने यूपी को अपना व्यापारिक गंतव्य बना लिया है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने वाले हैं।
बाराबंकी जिले के राम सनेही घाट औद्योगिक हब में गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड ने 102 करोड़ की लागत से चावल भूसी तेल रिफाइनरी स्थापित करने का निर्णय लिया है। त्रिवेणी आलमारी प्राइवेट लिमिटेड 250 करोड़ के निवेश से अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी, जिससे 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा। सिंघानिया सीमेंट 200 करोड़ से सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट लगाएगी, जबकि आरके हैंडलूम 300 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाला नया प्लांट शुरू करेगा।
शालीमार ग्रुप दो बॉटलिंग और टेलीकॉम प्लांट स्थापित कर रहा है, जिससे 2450 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। राजस्थान लिकर लिमिटेड भी 400 करोड़ के निवेश से डिस्टिलरी और बॉटलिंग यूनिट लगाने जा रही है।
इन निवेशों के पीछे योगी सरकार का उद्योगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण, पारदर्शी व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण मुख्य वजह हैं। टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े युवाओं को अब बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त राज्य बनकर उभर रहा है।