वाराणसी
महिला थाना अध्यक्ष ने थाने में साफ-सफाई की चलाई मुहिम
रिपोर्ट – अंजली मिश्रा
वाराणसी। जिले का सबसे स्मार्ट थाना सिंधोरा है। आज (रविवार) सुबह सिंधोरा थाने की महिला थाना प्रभारी निकिता सिंह ने खुद अपने पुलिस कर्मियों के साथ थाने के हर रूम में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया। इस दौरान थाने के प्रांगण में लगे तरह-तरह के हरियाली वाले पेड़ पौधों के बीच जमी हुई घास फूस को भी काटकर साफ-सफाई की। महिला थाना प्रभारी निकिता सिंह ने थाने के अंदर बने हुए कई कमरों में जमे हुए धूल गर्दे को कपड़े से पोंछ कर थाने को चमका दिया।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी निकिता सिंह ने थाने के समस्त पुलिस कर्मियों से कहा कि, “जब हम सभी लोग अपने थाने की साफ-सफाई खुद करेंगे तो कोई भी यहां आते ही साफ-सफाई देखकर जागरूक होगा। वर्तमान समय में सारी दुनिया तरह-तरह के रोगों से पीड़ित है। क्योंकि कूड़ा कचरा से भी तमाम बीमारियां पैदा हो जाती है। हम सभी पुलिस कर्मी संकल्प ले कि थाना हो या पुलिस चौकी जहां-जहां हम लोग रहेंगे, वहां-वहां हमेशा साफ-सफाई करके स्थान को साफ-सुथरा रखेंगे। जिससे हमें भी कोई बीमारी न होने पाए और जनता को भी स्वच्छ वातावरण का आनन्द मिल सके।”