वाराणसी
भारतीय पत्रकार संघ की बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर हुई चर्चा –

वाराणसी (मिर्ज़ामुराद)। भारतीय पत्रकार संघ के तत्वावधान में रविवार को मंडलीय स्तर भारतीय पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी के कछवां रोड स्थित एक सभागार में हुई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे रहे । बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया।

इसके अतिरिक्त संगठन के मजबूती व पत्रकार सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर भी विशेष चर्चा की गई। जिसमें सभी ने एक स्वर से संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। इस दौरान ही राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने संदीप दुबे उर्फ (लवकुश) को वाराणसी के जिला प्रभारी के रूप में नियुक्त किया, तथा अन्य पदों के लिए भी नामो को घोषित किया।
कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र प्रसाद,नरेंद्र तिवारी,प्रदीप उपाध्याय, नितिन तिवारी,विनोद मिश्रा, हरिश सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, निलेश सिंह, विनय मिश्रा, जीतनारायण दुबे, विंध्यवासिनी मिश्र, विशाल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।