अपराध
पूछताछ के बाद किशोरी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

थाने से लौटने के बाद उठे सवाल, सांसद-विधायक के आश्वासन पर शांत हुए परिजन
अम्बेडकरनगर (अहिरौली)। गाजीपुर के दो युवकों की हत्या के मामले में पूछताछ के बाद एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी का शव शुक्रवार सुबह गांव के घर में फंदे से लटका मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना और दबाव डालने का आरोप लगाया है।
घटना अहिरौली थाना क्षेत्र के भिउरा गांव की है, जहां बुधवार को प्राथमिक विद्यालय के पास दो युवकों के शव बरामद हुए थे। मृतकों की पहचान प्रिंस कुमार कुशवाहा (निवासी छतरपुर, गाजीपुर) और मुकेश पासवान (निवासी आरो लालापुर, नोनहरा) के रूप में हुई थी। परिजनों ने इस मामले में प्रिंस के साथी सतीश और एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। साथ ही बताया गया कि प्रिंस की बातचीत भिउरा गांव की एक किशोरी से होती थी।

गाजीपुर के इन्हीं दो युवकों की मौत को लेकर पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की थी
मामले की जांच के तहत पुलिस ने गुरुवार को सतीश, उसके एक साथी और गांव की तीन किशोरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। रात करीब एक बजे सभी को छोड़ दिया गया। शुक्रवार सुबह इनमें से एक किशोरी का शव घर में फंदे से लटका मिला।
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पहुंचे सीओ जलालपुर अनूप सिंह, भीटी थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत कई थानों की फोर्स तैनात की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद लालजी वर्मा और विधायक रामअचल राजभर भी मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सांसद और विधायक ने अहिरौली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए थाने के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अनुपम शुक्ला व एसपी केशव कुमार ने चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं।
घटना से गांव में गुस्सा और शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।