राज्य-राजधानी
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे दो शिक्षक, ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर पकड़वाया
पुलिसकर्मी पर भी नशे का आरोप
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय गुलनी का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विद्यालय के हेडमास्टर और एक शिक्षक को नशे में धुत हालत में देखा गया। ग्रामीणों ने जब दोनों को इस अवस्था में देखा तो उन्हें घेर लिया और तुरंत 112 पुलिस टीम को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस टीम में शामिल एक सिपाही खुद भी नशे में नजर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह सिपाही ठीक से चल भी नहीं पा रहा था।
जानकारी के अनुसार, गुलनी स्कूल के हेडमास्टर नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार गुरुवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गए। स्कूल में वे नशे में धुत्त होकर बच्चों के सामने अजीब हरकतें करने लगे। बच्चों को शक हुआ तो उन्होंने घर जाकर अपने परिजन को बताया। परिजन स्कूल पहुंचे तो डायल 112 को इसकी सूचना दी। तब तक स्कूल में भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों नशेड़ी शिक्षकों को पुलिस किसी तरह गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि दोनों शिक्षक शराब के नशे की हालत में शिक्षण कार्य कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने लाई, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।