चन्दौली
त्योहारों पर श्री राम ज्वेलर्स की सौगात: ग्राहकों को मिला चाँदी का सिक्का

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानीय जामा मस्जिद के ठीक सामने स्थित श्री राम ज्वेलर्स में दुर्गा पूजा, दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर अपने ग्राहकों से किए गए वादे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर के ग्राहकों को चाँदी का सिक्का उपहार स्वरूप भेंट किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नियामताबाद ब्लॉक के एकौनी जीवधीपुर गांव के पूर्व प्रधान लोरिक यादव, कमलापुर के विजय कुमार तथा मुगलसराय के कैलाशपुरी निवासी नीलम सिंह को दुकान के अधिष्ठाता विनोद कुमार द्वारा उपहार स्वरूप चाँदी का सिक्का भेंट किया गया।
त्योहार को देखते हुए हमारे शोरूम में नया-नया स्टॉक आ चुका है, जिसमें लक्ष्मी-गणेश जी, राधा-कृष्ण की मूर्तियों के साथ कई तरह की नई-नई वैरायटी उपलब्ध हैं। बताते चलें कि 50,000 से 1 लाख की खरीद पर सभी ग्राहकों को चाँदी का सिक्का भेंट किया जाएगा।
शोरूम के अधिष्ठाता विनोद कुमार ने बताया कि हमारे शोरूम में हर तरह की आकर्षक व मॉडर्न ज्वेलरी लाइट वेट में उपलब्ध है। हम प्योरिटी की पूरी गारंटी लेते हैं क्योंकि हमारे यहाँ किसी भी ज्वेलरी की प्योरिटी जांच करने के लिए कंप्यूटराइज्ड मशीन लगाई गई है, जिसमें कोई भी ग्राहक ज्वेलरी की प्योरिटी निशुल्क जांच कर सकता है। इसी के साथ हम होलसेल रेट में अपने सभी ग्राहकों को फुटकर ज्वेलरी देते हैं। हमारे यहाँ रेट और प्योरिटी की पूरी-पूरी गारंटी है। किसी विशेष जानकारी के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9919508640 पर संपर्क कर सकते हैं।