Connect with us

अपराध

जीजा के पैर छूकर मारी गोली, फिर डीजे पर किया डांस

Published

on

जीजा के बेटे को मारने की प्लानिंग फेल

शाहजहांपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात शाहजहांपुर जिले के जैबा मुकुंदपुर गांव में सामने आयी है, जहां दो साले ने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पहले दोनों ने जीजा के पैर छुए और फिर बहला-फुसलाकर उसे गांव के बाहर ले जाकर कनपटी पर गोली मार दी। हत्या के बाद आरोपी शादी समारोह में लौटे और डीजे पर जमकर डांस भी किया।

कैसे रचा गया हत्या का प्लान

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के सिसेरा निकुंपुर गांव निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी की रिश्तेदारी में शामिल होने शाहजहांपुर के मुकुंदपुर गांव आये थे। अमित की पत्नी की मौत चार साल पहले डिलीवरी के दौरान हो चुकी थी। बीती रात लगभग 10 बजे जैसे ही अमित कार से उतरे, उनके फुफेरे साले हरदोई जिले के शाहबाद निवासी अभिषेक और अमन उनसे मिलने पहुंचे। दोनों ने पहले अमित के पैर छुए, गले मिले और फिर उन्हें शराब पीने के बहाने गांव से बाहर ले गये।

Advertisement

250 मीटर दूर मिला खून से लथपथ शव

करीब एक घंटे बाद दोनों आरोपी लौट आये और डीजे पर डांस करने लगे। जब अमित काफी देर तक नहीं लौटे, तो ससुराल वालों को शक हुआ। इसी बीच दोनों आरोपियों ने अमित के बेटे केशव (12) को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने रोक दिया। इस दौरान परिवार वालों ने आरोपियों के पैरों में खून लगा देखा तो मामला संदिग्ध लगने लगा। जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

बाद में तलाशी शुरू की गई, तो अमित का शव मकान से 250 मीटर दूर चकरोड के किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रियांक जैन, पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरे आरोपी माइकल की तलाश की जा रही है।

हत्या के पीछे पैसा या शक ? पुलिस जांच में उलझा मामला

Advertisement

मृतक के चचेरे भाई विनीत ने बताया कि अमित हमेशा 25-30 हजार रुपए अपने पास रखते थे। वारदात की रात भी उनके पास करीब 25 हजार रुपए थे, जो बाद में गायब मिले। परिजनों का आरोप है कि हत्या पैसे के लिए की गई, जबकि पुलिस की शुरुआती जांच में अवैध संबंधों का शक सामने आया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अमित पर अभिषेक को अपने परिवार की किसी महिला से अवैध संबंध का शक था। यही शक हत्या की वजह बना।

पूरा परिवार था अमित पर निर्भर

अमित अपने परिवार का बड़ा बेटा था। पिता की एक साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है और मां मीरा देवी घर पर रहती हैं। छोटा भाई मोहित पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। खेती-बाड़ी से परिवार की जिम्मेदारी अमित ही उठाता था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa