वाराणसी
काशी के प्रकांड ज्योतिषी पंडित उमंगनाथ शर्मा का अंतरराष्ट्रीय सम्मान
काशी। अमेरिका की प्रतिष्ठित मेरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी ने काशी के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित उमंगनाथ शर्मा को सम्मानित किया है। यह सम्मान 24 अगस्त 2025 को दिल्ली के गुड़गांव स्थित सेक्टर-12 में होटल रेडिसन में प्रदान किया गया। पंडित उमंगनाथ शर्मा, काशी के प्रकांड ज्योतिषी पंडित अयोध्यानाथ शर्मा के प्रपौत्र और दिवंगत पंडित शंभूनाथ शर्मा के सुपुत्र हैं।

इस उपलब्धि की जानकारी होते ही काशी के विद्वानों और धर्मपरायण नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।यह सम्मान उन्हें सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के लिए अपनी ज्योतिष विद्या से निरंतर किए गए मार्गदर्शन एवं सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है।
पंडित उमंगनाथ शर्मा का यह गौरव केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि काशी की पुरातन संस्कृति और ज्योतिष परंपरा का सम्मान माना जा रहा है। यह उपलब्धि जहां परिवार के लिए गर्व का विषय है, वहीं ज्योतिष जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाती है। देश-विदेश के विद्वत समाज और शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
