राज्य-राजधानी
स्वच्छता अभियान को मिली रफ्तार, हरीश पटेल के प्रयास से बने दो नए चौराहे

दमोह। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर हरीश पटेल के प्रयासों से शहर के उपेक्षित विवेकानंद चौक और तीन गुल्ली चौराहे का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। मुंबई से लौटे बॉलीवुड सिनेमैटोग्राफर हरीश पटेल ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में भाग लेते हुए दमोह के चौराहों के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया।उन्होंने पहले बस स्टैंड, स्टेशन चौराहा, किल्लाई नाका और जटाशंकर क्षेत्र को नया स्वरूप दिया।
अब वर्षों से उपेक्षित तीन गुल्ली और विवेकानंद चौक का भी कायाकल्प कर दिया गया है। हरीश का कहना है कि इन चौराहों पर लगे पुराने लोहे के गाटर दुर्घटना का कारण बन रहे थे। उनकी पहल पर इन्हें हटाकर चौराहों का नया निर्माण कराया गया।
स्थानीय लोग हरीश की इस पहल से काफी खुश हैं और उनका कहना है कि जो काम वर्षों से नहीं हुए, वो अब हो रहे हैं। हरीश ने आम जनता से भी अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, ताकि दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।