गाजीपुर
सादात नगर पंचायत में जलजमाव से लोग परेशान, बीमारियों का बढ़ा खतरा

गाजीपुर। नगर पंचायत सादात के कई वार्डों में जलजमाव की समस्या इन दिनों विकराल रूप धारण कर चुकी है। नेशनल हाइवे 124 डी के अंतर्गत निर्माणाधीन नाला कार्य के चलते बीते ढाई से तीन महीने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों में ही ठहर गया है, जिससे सड़ांध और दुर्गंध फैल रही है।
सादात बाजार के पूर्वी छोर, रेलवे स्टेशन रोड, रघुबंश चौराहा और बस स्टैंड के पास महीनों से जमा गंदा पानी और कूड़ा-कचरा सड़ रहा है, जिससे दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है। सबसे गंभीर स्थिति बाजार के पश्चिमी हिस्से में है, जहां सड़ांध और जलभराव से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग लगातार जलजनित बीमारियों के खतरे की आशंका जता रहे हैं।

इस समस्या को लेकर जब नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव सोनू से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जल्द ही मोटर पंप के माध्यम से नालियों की सफाई कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एनएच पर बन रहे नाले के निर्माण कार्य के पूर्ण होते ही नगरवासियों के घरों से निकलने वाले पानी को उस नाले में गिराने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे जलनिकासी की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।
फिलहाल नगर पंचायत के कई हिस्सों में जलजमाव से उत्पन्न दुर्गंध और संक्रमण की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने भी समय रहते स्थायी समाधान की मांग की है।