सोनभद्र
विद्यार्थियों को लगाया गया टीडी वैक्सीन, मिली बीमारियों से बचाव की जानकारी

ओबरा (सोनभद्र)। शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के विद्यार्थियों को टेटनस-डिप्थीरिया (टीडी) वैक्सीन दी गई। इस अभियान की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य विजय कुमार ने स्वयं टीका लगवाकर की, जिससे छात्रों में उत्साह का माहौल बना।
टीकाकरण अभियान के प्रभारी शिक्षक दिनेश यादव ने जानकारी दी कि यह वैक्सीन दो गंभीर रोगों से बचाव करती है— टेटनस और डिप्थीरिया। टेटनस, जिसे लॉकजॉ भी कहा जाता है, एक जानलेवा संक्रमण है जो मांसपेशियों में तेज़ अकड़न और दर्द पैदा करता है। यह संक्रमण प्रायः मिट्टी, धूल या खाद में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से होता है, जो कटे-फटे घावों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।
डिप्थीरिया एक संक्रामक रोग है जो मुख्य रूप से नाक और गले को प्रभावित करता है। इससे गले में मोटी परत बन जाती है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। गंभीर मामलों में यह हृदय, किडनी और नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।
शिक्षक ने बताया कि टीडी वैक्सीन में टेटनस और डिप्थीरिया के टॉक्सॉइड्स होते हैं, जो निष्क्रिय विष होते हैं। इनसे शरीर एक सुरक्षात्मक प्रतिक्रिया विकसित करता है, जिससे भविष्य में इन रोगों के संक्रमण से बचा जा सकता है। इस मौके पर टीकाकरण की जिम्मेदारी एनएम मनीषा गौतम ने निभाई, जबकि कार्यक्रम में कॉलेज के प्रवक्ता प्रमोद चौबे भी उपस्थित रहे।