वाराणसी
वाराणसी कैंट स्टेशन पर शेड का अभाव, धूप से बेबस यात्री

वाराणसी। उत्तर रेलवे के सबसे व्यस्त और राजस्व देने वाले स्टेशनों में शामिल वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की स्थिति यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। स्टेशन के अधिकांश प्लेटफार्मों पर ओवरहेड शेड का अभाव यात्रियों को तपती धूप में खड़ा रहने को मजबूर कर रहा है।
गर्मी के इस मौसम में ग्रेनाइट से बने प्लेटफार्मों पर शेड न होने के कारण सीनियर सिटीजन, महिलाएं, विकलांग यात्री और छोटे-छोटे बच्चे बेहाल हो उठे हैं। खासकर तब जब सारनाथ एक्सप्रेस (छपरा से दुर्ग), गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली ट्रेनों सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर ऐसी जगह खड़ी हो रही हैं जहाँ बोगियाँ शेड के बाहर आ जाती हैं।
ऐसे में धूप से बचने के लिए यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही। गर्मी में जहां यह हाल है, वहीं बरसात में परेशानी और भी बढ़ने की आशंका है।
स्थानीय यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्लेटफार्मों पर शीघ्र अति शीघ्र ओवरहेड शेड लगाए जाएं ताकि हजारों यात्रियों को राहत मिल सके।