Connect with us

वाराणसी

वन विभाग की छापेमारी में 90 जीवित पक्षी बरामद

Published

on

वाराणसी। जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित बेहलिया टोला में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध वन्यजीव तस्करी के अड्डे पर छापेमारी कर 90 जीवित पक्षियों को बरामद किया। यह इलाका पूर्वांचल में पक्षियों की तस्करी का वर्षों पुराना केंद्र माना जाता रहा है, जहां विभागीय कार्रवाई अक्सर दिखावटी मानी जाती रही है।

छापेमारी के दौरान कई गिरफ्तारियां, पक्षी जब्त

वन विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वाराणसी सिटी स्टेशन के पास स्थित बेहलिया टोला में सोमवार 28 अप्रैल को शाम 4 बजे औचक छापा मारा गया। छापे में 13 भारतीय तोते, 40 लालमुनिया, 17 चकेरी, 18 बजरी और 2 जावा स्पैरो सहित कुल 90 जीवित पक्षी और 7 पिंजरे बरामद किए गए। कई स्थानों पर पक्षियों की अवैध बिक्री करते लोग पकड़े गए और आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

तीन राज्यों से जुड़े हैं तस्करी के तार

Advertisement

विभागीय जानकारी के अनुसार, बेहलिया टोला का यह अवैध व्यापार बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कार्रवाई के प्रयास असफल रहे हैं।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

इस अभियान का नेतृत्व डीएफओ स्वाति, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रुति श्रीवास्तव ने किया। वन संरक्षक डॉ. रवि कुमार सिंह के अनुरोध पर संयुक्त पुलिस आयुक्त एस. चन्नप्पा के निर्देश पर पुलिस बल ने वन विभाग को सहयोग प्रदान किया।

भगदड़ के बीच संभली कार्रवाई, पक्षियों को मिला उपचार

छापेमारी के दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन टीम ने संयम से स्थिति को संभाला। बरामद पक्षियों को तत्काल सारनाथ चिड़ियाघर पहुंचाया गया, जहां पशु चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। 1 मई की शाम को पक्षियों को स्वस्थ्य पाए जाने पर खुले आकाश में स्वतंत्र कर दिया गया।

Advertisement

नियमित कार्रवाई या औपचारिकता?

हालांकि, स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयों की पुनरावृत्ति होती रही है, परंतु तस्करी की जड़ें अब भी कायम हैं। वन विभाग की विज्ञप्ति में कार्रवाई का ब्योरा तो है, पर दशकों से जारी इस अपराध पर स्थायी रोक लगाने की कोई ठोस रणनीति नहीं दिखती।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa