चन्दौली
मुगलसराय में 85 लीटर अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से लगभग 85.100 लीटर अवैध शराब/बीयर बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रमशः अभिषेक राज, जगर्नाथ कुमार और रॉकी कुमार के रूप में हुई है, जो सभी बिहार राज्य के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, इन तस्करों के कब्जे से कुल 285 शीशी, पाउच एवं केन में भरी शराब बरामद हुई है। बरामद माल के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हालांकि, इस कार्रवाई के बीच संबंधित विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आखिर वे विभाग कहां हैं जो अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ?