वाराणसी
“मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति से बचेंगे नहीं अपराधी”: अनिल राजभर

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बेनीपुर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को दिया न्याय का भरोसा
मिर्जामुराद (वाराणसी)। बेनीपुर गांव के राजभर बस्ती के फया राजभर (55) की हत्या के मामले में बुधवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मृतक के परिवार से मिलने बेनीपुर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया और हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों और उन्हें संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
गौरतलब है कि, बेनीपुर गांव के राजभर बस्ती निवासी फया राजभर (59), जो एक प्राइवेट लाइनमैन थे, 25 अप्रैल की शाम को गांव के एक भंडारे से प्रसाद खाने के बाद अचानक गायब हो गए थे। उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, मृतक के पुत्र सोनू ने 28 अप्रैल को मिर्जामुराद पुलिस को एक लिखित सूचना दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी रहीस नामक युवक ने उनके पिता का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

इस बीच, मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि उनके पिता का शव जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव के सिवान में स्थित एक कुएं में मिला। शव की स्थिति बेहद खराब थी। इस सूचना के बाद जंसा और मिर्जामुराद थाना पुलिस के साथ-साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया।
मृतक की पत्नी बचनी देवी के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने कुंडरिया गांव निवासी रहीस खान और अन्य तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, देवेंद्र सेठ, प्रेम नारायण पटेल, उपेंद्र सिंह “अप्पू” सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।