वाराणसी
मिर्जामुराद में बारावफात के जुलूस के रास्ते को लेकर विवाद

आलाधिकारियों के संज्ञान में लेते ही पुलिस सकते में आयी
वाराणसी (मिर्जामुराद)। स्थानीय गौर ग्राम कस्बा के मुहम्मदम बस्ती में इधर दो तीन वर्षों से बारावफात पर्व पर जुलूस निकाल पिछवड़िया से पश्चिम मोहाल के लिए जाती है।जिसका पिछले वर्ष भी उधर के कुछ गामीणों ने विरोध प्रकट किया था कि जुलूस के लिए ये परम्परागत रास्ता नहीं है।
इधर इस वर्ष भी उधर से जुलूस ले जाने की संभावना पर ग्रामीण मुखर हुए और स्थानीय पुलिस के संवेदनहीनता के चलते स्थानीय किसी ग्रामीण ने पुलिस उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर अवगत कराया कि मिर्जामुराद में बारावफात पर्व पर निकलने वाले जुलूस का परम्परागत रास्ता नहीं है। फिर भी ये लोग जुलूस ले जायेंगे, विवाद हो सकता है। ये मामला पुलिस आलाधिकारियों के संज्ञान में लेते ही बीते शनिवार को मिर्जामुराद पुलिस सकते में आ गई।
थाना प्रभारी अजयराज वर्मा तत्काल पुलिस फोर्स लेकर बस्ती में पहुँच चक्रमण किया और मौके पर स्थानीय लोगों ने स्थितियों से अवगत कराया। इस मामले को लेकर मिर्जामुराद थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत चला। मामले की नजाकत देख थाना प्रभारी ने हिदायत दिया कि बारावफात पर्व पर निकलने वाला जुलूस का रास्ता परम्परागत नहीं है तो उधर से जुलूस नही जाएगी और शासन प्रशासन के मन्शानुरूप कोई नई परम्परा शुरू नहीं होगा।
इस मौके पर कमेटी के सदर अध्यक्ष सैयद अली,राजू,सलीम, नन्हे श्रीवास्तव, रविश शंकर, खरपत्तू ,राजू श्रीवास्तव,भन्तु राजभर, शिवगेन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।