Connect with us

वाराणसी

फयाराम हत्याकांड: परिजनों ने सर्किट हाउस में की नारेबाजी, मंत्री से न्याय की मांग

Published

on

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के महेशपट्टी गांव निवासी 59 वर्षीय बिजली मिस्त्री फयाराम राजभर की हत्या का मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। रविवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने ‘हत्यारे को फांसी दो’ के नारे लगाते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर से सर्किट हाउस में मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को फयाराम गांव में आयोजित भंडारे की बात कहकर घर से निकले थे। अंतिम बार उन्हें कुंडरिया स्थित शराब ठेके पर एक शख्स के साथ देखा गया था। चार दिन बाद 29 अप्रैल को उनकी लाश जंसा थाना क्षेत्र के एक कुएं से बरामद हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक के बेटे सोनू राजभर ने कुंडरिया निवासी रईस खान पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच के दौरान एक ग्राम प्रधान को भी गिरफ्तार किया गया, जिससे मामला और गरमा गया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने पहले फयाराम के घर जाकर परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था।

Advertisement

रविवार को सर्किट हाउस पहुंचे फयाराम के परिजनों को मीडिया कवरेज नहीं करने दी गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। अब यह मामला सियासी मोड़ लेता दिखाई दे रहा है और हर पक्ष अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa