वाराणसी
प्राचीन चौरा माता मंदिर के पुनर्निर्माण पर उमड़ा सैलाब, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

वाराणसी। जिले के चोलापुर क्षेत्र के पलाही पट्टी गांव में प्रसिद्ध प्राचीन चौरा माता मंदिर के पुनर्निर्माण एवं भव्य श्रृंगार के उपलक्ष्य में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से माता का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा।
मंदिर का पुनर्निर्माण प्रेमचंद गुप्ता के सहयोग से कराया गया है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण और भंडारे की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और माता के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। आयोजकों ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सफल आयोजन के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया।
Continue Reading