Connect with us

गाजीपुर

दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, चालक घायल

Published

on

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद में सोमवार सुबह चितबड़ागांव-बलिया मार्ग पर रघुवरगंज के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। बालू लदी ट्रक बलिया की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रक मकई से लदी थी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में दोनों चालक ट्रक में फंस गए, जिन्हें पास के लोगों ने बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। घायल चालक कैलाश (38) और चंदन (28) को सीएचसी ले जाया गया, और फिर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारण दोनों तरफ लगभग 2 किमी लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य किया और वाहन स्वामियों को घटना की सूचना दी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa