गाजीपुर
तहसील परिसर में छुट्टा पशुओं का उत्पात, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

जमानियां (गाजीपुर)। प्रदेश सरकार समय-समय पर फरमान जारी करती है कि आवारा या छुट्टा पशुओं को सार्वजनिक स्थलों और सड़कों से हटाया जाए, लेकिन जमानियां तहसील परिसर में स्थित एसडीएम और थानेदार की सरकारी गाड़ियों के पास छुट्टा पशु बेखौफ घूमते हुए नजर आए।
यह दृश्य प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, क्योंकि इस मुद्दे को देखकर न तो नगर पालिका प्रशासन, न ही विकास खंड अधिकारी, न तहसील प्रशासन और न ही थाना पुलिस ने कोई ठोस कदम उठाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि छुट्टा पशुओं के कारण उन्हें प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तहसील और थाने जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों के मुख्य द्वार पर इस तरह की लापरवाही प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। नागरिकों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि छुट्टा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।