Connect with us

गाजीपुर

टेम्पो-बाइक की भीषण टक्कर में पति की मौत, पत्नी-बेटी घायल

Published

on

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनहरा मोड़ के पास टेम्पो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। मृतक की पहचान तरछा चौबे, थाना मरदह निवासी राजेश राजभर (45) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश राजभर अपनी पत्नी इंदा देवी और बेटी कुसुम के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी दुल्लहपुर से गाजीपुर की ओर जा रहा एक टेम्पो (UP 50 ET 1197) अचानक दाहिनी ओर मुड़ा और सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राजेश को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हादसे में पत्नी इंदा देवी की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें मऊ से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं, बेटी कुसुम का इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक मुंबई में फूलमाला का व्यवसाय करते थे और कुछ दिन पूर्व ही एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए घर आए थे।

Advertisement

घटना के बाद परिजनों ने दुल्लहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa