Connect with us

गाजीपुर

चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे को जयदेश समाचार टीम ने किया सम्मानित

Published

on

गाजीपुर। सैदपुर कस्बे के चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे को उनके उत्कृष्ट और मानवीय कार्यों के लिए जयदेश समाचार की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी अद्वितीय सेवा भावना और संवेदनशीलता के लिए दिया गया। सम्मान समारोह में जयदेश समाचार के ब्यूरो प्रमुख धर्मेंद्र मिश्रा और तहसील प्रभारी शुभम मोदनवाल ने उन्हें यथार्थ गीता की डायरी, पुष्पगुच्छ और जयदेश समाचार पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

यह सम्मान एक विशेष घटना के लिए प्रदान किया गया, जब एक छात्रा गंगा स्नान के दौरान डूबने लगी थी। जैसे ही यह सूचना चौकी को मिली, चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नविकों की मदद से छात्रा को गंगा से निकाला। हालांकि, शुरू में मल्लाहों ने यह समझा कि छात्रा की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन श्री पांडे ने अपने अनुभव और मानवीय दृष्टिकोण से स्थिति का सही आकलन किया और विश्वास जताया कि छात्रा को बचाया जा सकता है।

उन्होंने तत्काल छात्रा को अपने हाथों में उठाकर लगभग 50 फुट की ढलान पर दौड़ते हुए उसे अस्पताल तक पहुंचाया, जिससे यह दृश्य किसी सैनिक के जज्बे की याद दिलाता है। इस दौरान मनोज कुमार पांडे ने भावुक होते हुए कहा, “वो मुझे अपनी बेटी जैसी लगी, मुझे पूरा विश्वास था कि उसे बचाया जा सकता है। एक अभिभावक की तरह मैंने अपना कर्तव्य निभाया।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें वर्दी में यह सिखाया जाता है कि हमें मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, चाहे इसके लिए जान की भी बाजी लगानी पड़े।”

Advertisement

इससे पहले भी मनोज कुमार पांडे ने जनपद चंदौली में कोविड काल के दौरान मानव सेवा के कई कार्य किए हैं, जिनकी क्षेत्रीय जनता और शासन स्तर पर भी सराहना की जा रही है।

उनके इस प्रेरणादायक कार्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर पुलिस के जवान मनोज कुमार पांडे जैसे संवेदनशील और व्यवहारिक बनें, तो निश्चित रूप से समाज में पुलिस की छवि सम्मानजनक और पूजनीय बन सकती है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa