Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर साइबर थाना में लगी आग, उपकरण और दस्तावेज राख

Published

on

गाजीपुर। पुलिस लाइन स्थित साइबर क्राइम थाना में देर रात अचानक आग लग गई, जिससे थाने में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी दी कि साइबर सेल और स्टोर रूम पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए थे। अधिकारियों द्वारा जले हुए दस्तावेजों और उपकरणों का आकलन किया जा रहा है। फायर डिपार्टमेंट की टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पाया, जिससे अन्य कमरों में फैलने से रोका जा सका।

Advertisement

वर्तमान में घटना की विस्तृत जांच जारी है और सभी एंगल से इसकी तहकीकात की जा रही है। आग से नष्ट हुए दस्तावेजों की भरपाई और सिस्टम रिकवरी की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa