गाजीपुर
ओवरलोड ट्रेलरों से सड़क और पुलों की स्थिति बिगड़ी, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

गाजीपुर। जिले के नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क पर ओवरलोड बालू भरे सैकड़ों ट्रेलरों के लगातार आवागमन से सड़क की पटरी डेढ़ फीट तक धंस चुकी है। यह स्थिति चोचकपुर मोड़ के पास अधिक गंभीर हो गई है, जहां बड़े वाहन तिरछे होकर धीरे-धीरे निकल रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि कोई वाहन अनियंत्रित होकर पलटता है, तो इससे एक भीषण हादसा हो सकता है।
चोचकपुर रोड पर इन दिनों तीन सौ मीटर तक आरसीसी रोड का निर्माण हो रहा है। एक ओर से सड़क बन रही है, जबकि दूसरी ओर एकल वाहनों का आवागमन जारी है। इस बीच, ओवरलोड बालू से लदे ट्रेलरों की लगातार आवाजाही से सड़क की हालत और खराब हो गई है। स्थानीय दुकानदारों ने चिंता जताई है कि यदि कोई ट्रेलर अनियंत्रित हो जाता है, तो वह सीधे दुकानों पर गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बोगा जमानियां से गंगा नदी पार करके पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रेलर क्षेत्र में आ रहे हैं। इससे नंदगंज-चोचकपुर रोड तो क्षतिग्रस्त हो ही रही है, साथ ही बरहपुर स्थित गांगी नदी पर बने पुराने पुल को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है। जमानियां से गंगा पर बने पुल पर बड़ी ओवरलोड गाड़ियों का आवागमन पहले ही बंद कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों ट्रेलर, बोंगा और ट्रक बिना किसी रोक-टोक के इस मार्ग से गुजर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने नवागंतुक जिलाधिकारी का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया है और चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए, तो जमानियां में गंगा पर बने पुल की स्थिति गाजीपुर के हमीद पुल जैसी हो सकती है।