Connect with us

मिर्ज़ापुर

एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में प्रबुद्ध वर्ग समागम सम्पन्न

Published

on

मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने कहा – लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम

मिर्जापुर। सिटी क्लब, सिविल लाइन स्थित सभागार कक्ष में रविवार को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में प्रबुद्ध वर्ग समागम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण से हुई। तत्पश्चात् मा. मंत्री डॉ. मिश्र ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। वंदे मातरम् गान के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि सहित समस्त प्रबुद्धजनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

Advertisement

मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में डॉ. मिश्र ने “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से न केवल भारी प्रशासनिक खर्च होता है, बल्कि विकास कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। एक साथ चुनाव होने से देश में संसाधनों की बचत होगी, आचार संहिता के कारण विकास कार्यों में उत्पन्न बाधाएँ समाप्त होंगी तथा नीति निर्माण में स्थिरता आएगी।

उन्होंने कहा कि बारंबार चुनावी प्रक्रियाओं में सुरक्षाबलों, शिक्षकों और अधिकारियों की ड्यूटी लगने से शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है। वहीं एक साथ चुनाव से लोकतांत्रिक जागरूकता भी बढ़ेगी और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी। उन्होंने इस पहल को भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी व कुशल बनाने की दिशा में एक “क्रांतिकारी कदम” बताया।

कार्यक्रम के समापन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समागम का संयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल एवं संचालन जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जान्हवी प्रकाश तिवारी ने किया।

Advertisement

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, चेयरमैन डीसीबी जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, निर्मला राय, विपुल सिंह, जिला महामंत्री रवि शंकर पाण्डेय, दिनेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमंत त्रिपाठी, सीएल बिंद, चिंतामणि मौर्य सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा प्रबुद्ध वर्ग से डॉ. धर्मजीत सिंह (प्रधानाचार्य, बापू उपरौध इंटर कॉलेज), राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य, एसजे जुबली इंटर कॉलेज), अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुशील कुमार दूबे, पूर्व अध्यक्ष जटाधर दूबे, राष्ट्रीय शैक्षणिक संघ जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी, व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन तिवारी समेत सैकड़ों प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa