मऊ
अराजक तत्वों ने रात में तोड़ी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, लोगों में आक्रोश

मऊ। मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के नगदोपुर गांव स्थित चाँदपट्टी में अराजक तत्वों ने सोमवार देर रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को नुकसान पहुँचा दिया। सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो देखा कि प्रतिमा जमीन पर गिरी हुई है और उसका एक हाथ व एक पैर टूटा हुआ है।घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों को समझाया कि जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नेताओं ने भी पहुँचकर घटना की निंदा की। प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटाकर नई मूर्ति की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।