बड़ी खबरें
बरेका में सतर्कता जागरुकता सप्ताह सम्पन्न

बनारस रेल इंजन कारखाना सतर्कता विभाग के तत्वावधान में 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया गया । इसके अंतर्गत पुरे सप्ताह बनारस रेल इंजन कारखाना में विभिन्न स्थानों पर सतर्कता के प्रति जागरूकता से संबंधित सतर्कता निवारक और सामान्य अनियमितताओं के विषय पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के मध्य डिबेट और चर्चा का आयोजन किया गया I
सोमवार को सतर्कता विभाग ने बरेका प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के ऑडिटोरियम हाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन समारोह में सतकर्ता विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सतर्कता बुलेटिन जारी किया गया । मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अंजली गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि आपकी विश्वसनीयता राष्ट्रहित में होनी चाहिए और जहां भी वित्तीय अनियमितता हो उस पर विशेष ध्यान देकर शीघ्र निवारण करने की सलाह दी । इन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को पब्लिक विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता पर विशेष जोर देने एवं अपनी मैकेनिज्म को अपने तरिके से विकसित करने की सलाह दी जिससे फाइलों का निस्तारण समय से किया जा सके । अंत में महाप्रबंधक महोदया ने सतकर्तता विभाग से प्रिवेंटिव चेक करने के लिए समय-समय पर बुलेटिन जारी करने की भी सलाह दी । इसके पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने भ्रष्टाचार निवारण के मुद्दों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालाI जिसमें मुख्यतः रेल सेवा आचरण नियम, चल/अचल सम्पत्ति के क्रय से संबंधित पी.आई.डी.पी.आई., वित्तीय सहमति एवं विधिक्षा आदि मुद्दों पर विस्तातरपूर्वक जानकारी दी I
कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आर.के. सिंह ने सतर्कता के संबंध में गहन बिंदुओ पर गंभीरतापूर्वक समीक्षा की और धन्यवाद ज्ञापन किया I सेमिनार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थिति रहे I