बड़ी खबरें
वाराणसी: नोटबंदी की पांचवीं बरसी पर सपा का प्रदर्शन, कहा- नहीं हुई व्यापारियों के नुकसान की भरपाई
वाराणसी। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पांच साल पूर्व किये गए नोटबंदी के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा ने सोमवार को वाराणसी में काला दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज इतिहास के सबसे बड़े घोटाले और काले दिवस में से एक मोदी सरकार द्वारा किये गए नोटबंदी की पांचवीं बरसी है, जिससे देश में आर्थिक संकट में आ गया था और अब तक उबर नहीं पाया है।
सपा व्यापार सभा महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल ने कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री ने हजार और पांच सौ के नोटों को बंद कर दिया था, बिना यह सोच समझे के उस वक्त लगन और शादी का समय था अचानक नोट बंदी होने से लोगों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि नोटबंदी से देशभर में व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, यही नहीं कई व्यापारी बरबाद हो गए। हम लोगों ने आज नोट बंदी की पांचवीं बरसी मनाई है। प्रधानमंत्री ने देश की जनता को भरोसा दिलाया था कि वो 50 दिन में काले धन को व्यापारियों और गरीबों के बीच लेकर आएंगे, लेकिन आज पांच साल हो गए काला धन का कुछ भी पता नहीं चला।