Connect with us

गांव की चिट्ठी

वाराणसी : शीतलहरी बढ़ने से होने लगा जनजीवन अस्त व्यस्त

Published

on

वाराणसी। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अर्थात रविवार को सूर्योदय पूर्व से पछुआ हवा बहने से दिनभर तथा बीती रात तक शीतलहर का प्रभाव अचानक बढ़ गया। जनजीवन अस्त व्यस्त होतो जा रहा है विशेषकर रात्रि पाली में कार्य करने वालों आवागमन करने वालों यात्रियों तथा मध्यम गरीब स्तर के लोगों को सर्वाधिक कष्ट का सामना करना पढ़ रहा है।

यह अनुमान लगाया जा रहा है । दूसरी ओर आगामी दिनों में शीतलहरी की आशंका को देखने के बावजूद जिला प्रशासन ने कैंट रेलवे स्टेशन,सिटी स्टेशन, रोडवेज तथा नगर के आस पास मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं कर रहा है. गांव गिरांव के कस्बों बाजारों में सांझ ढलते ही सन्नाटा पसर जा रहा है। लोग थरथराते हुए अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। किसानों का कथन है कि अब ठंड यदि नहीं पड़ेगी तो रवि की बुवाई पिछड़ जाएगी और गेहूं में दाना नहीं आएगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa