वाराणसी
शहीद विशाल के सम्मान की लड़ाई लड़ रही वाराणसी कांग्रेस, सरकार से तीन सूत्रीय वादा पूरा करने की मांग
वाराणसी। काशी के लाल शहीद विशाल पाण्डेय के सम्मान की लड़ाई लड़ने के पांचवें कड़ी में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तीन सूत्रीय वादों को पूरा करने की मांग को लेकर 15 दिवसीय हस्ताक्षर-अभियान के पांचवे चरण में बुधवार को पांडेयपुर चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
पांचवे चरण में अभियान का शुरुआत प्रदेश सचिव/प्रभारी वाराणसी जनपद इमरान खान ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम शुरू किया। अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे एवं संयोजन पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस पार्षद मयंक चौबे ने किया। अभियान का संचालन महानगर अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड परवेज खान ने किया।
हस्ताक्षर अभियान का अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बडगांम जिले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूत, काशी के लाल विशाल पांडेय के शहीद होने के बाद ढाई वर्ष बीत गए लेकिन सरकार का वादा आज तक नही पूरा हुआ। हम काशीवासी शहीद के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे है। यह अभियान आगे जाकर जनांदोलन में तब्दील होगा।
उन्होंने कहा कि शहीद के सम्मान में कांग्रेसजन लगातार सड़को पर संघर्षरत है। सरकार स्पष्ठ करे अगर सरकार सक्षम नही है तो साफ-साफ बताए हम कांग्रेसजन काशीवासीयो से अंशदान क्षमतानुसार एकत्रित करके शहीद के सम्मान में प्रतिमा, मुख्य द्वार बनवाएंगे, नहीं तो लड़ाई निश्चित रूप से जनांदोलन का रूप लेगा। भाजपा सरकार लगातार शहीदों का अपमान कर रही है।
हस्ताक्षर अभियान में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश सचिव इमरान खान, शैलेन्द्र सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, मनीष चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, डॉ राजेश गुप्ता, हसन मेहदी कब्बन, अनुपम राय, महेश चौबे, आकाश त्रिपाठी, परवेज खान, रोहित दुबे, अनुभव राय, विनीत चौबे, मो.इरफान, पंकज चौबे आदि लोग उपस्थिति रहे। आमजनों में इस हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।