अपराध
Varanasi: वाराणसी ग्रामीण के विभिन्न थानों पर पूर्व से खोले गये एच0एस0 अपराधियो के मृत्यु के उपरान्त एच0एस0 खाका को किया गया नष्ट

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi: पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के नेतृत्व में आज वाराणसी ग्रामीण के विभिन्न थानों पर पूर्व से खोले गये एच0एस0 अपराधियो के मृत्यु के उपरान्त एच0एस0 खाका को नष्ट किया गया । जिसका विवरण निम्नवत है ।
- एच0एस0न0 (49ए) संतोष कुमार दूबे पुत्र स्व0 राजकिशोर दूबे, नि0 बराई, थाना फूलुपर, जनपद जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- एच0एस0न0 (3ए) आशाराम भूज पुत्र भग्गन भूज नि0 कोरउत, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- एच0एस0 न0 (27ए) राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव पुत्र स्व0 दयालाल, नि0 परजनपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- एच0एस0 न0 (16ए) करिया पुत्र सहदेव मुसहर, नि0 शाहपुर, थाना सिन्धोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
Continue Reading