वाराणसी
Varanasi: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के आवेदनकर्ता अपने अपूर्ण दस्तावेजों को तीन दिवस में करे पूर्ण

Varanasi: मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण वाराणसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु मत्स्य विभाग की बेबसाइट पर ऑनलाइन किये गये आवेदन पत्रों में कई आवेदन अपूर्ण हैं। आवेदक इन्हें पूर्ण करें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय कुल दस्तावेज जिसमें आवेदनकर्ता के पासपोर्ट साइज के फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, शपथ-पत्र, खतौनी, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाण-पत्र आदि अपलोड नहीं किया गया है, उनके आवेदन पत्र वापस किये जा रहें, साथ ही मोबाईल फोन से भी सूचना दी जा रही है। सभी आवेदनकर्ता जिनके आवेदन अपूर्ण है तीन दिवस के अन्दर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर अपना आवेदन पत्र एवं निर्धारित दस्तावेज पूर्ण कर ले, अन्यथा की स्थिति में आवेदन पत्र को चयन हेतु प्रस्तावित/अग्रसारित किया जाना संभव नही होगा।