कोरोना
वाराणसी में 15 से 18 साल के किशोरों का 78 केंद्र पर टीकाकरण शुरू, देखें ये है विशेष सुविधा-
वाराणसी : टीकाकरण के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में 78 केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए शनिवार रात आठ बजे से ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण भी शुरू हो गया है। राहत की बात यह है कि ऑन द स्पॉट बुकिंग कराकर भी किशोरों को टीका लगवाया जा सकेगा। टीका लगवाने के बाद बच्चों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए यहां बाल रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। जिले में 15 से 18 साल तक के किशोरों की संख्या करीब तीन लाख है और टीकाकरण केंद्रों के साथ ही स्कूलों में भी विशेष अभियान चलाकर टीका लगाने का निर्णय लिया गया है।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्कूल खुलने पर स्कूल प्रबंधन से बातकर किशोरों को टीका लगाया जाएगा। बच्चों के लिए अलग काउंटर बनाया जाएगा। मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सीपी गुप्ता ने कहा कि बिना किसी डर, भय के अभिभावकों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए। टीका लगने के बाद कुछ बच्चों में नार्मल बुखार, हरारत, हाथ में दर्द हो सकता है। यह एक-दो दिन में ठीक हो जाता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
*वर्ष 2007 या इसके पहले के जन्म वाले किशोर टीकाकरण के लिए पात्र होंगे।
*15 वर्ष या उससे अधिक वालों का कोविड पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकेगा।
*केंद्र पर अभिभावकों को किशोरों के साथ उनका विद्यालय का परिचय पत्र भी लाना होगा।
जरूरत पड़ने पर लेवल1 और लेवल 2 से मरीजों को रेफर किया जाएगा। जिस तरह से संभावित तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण की आशंका जताई जा रही है, उसको देखते हुए सभी कोविड अस्पतालों में बच्चों के लिए अलग वार्ड भी बनाया जाएगा। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बच्चों के लिए बीएचयू और दीनदयाल अस्पताल में पीआईसीयू और एनआईसीयू भी बनाया गया है। अगर कोई गंभीर बच्चा अस्पताल आता है तो उसका हर संभव बेहतर इलाज होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार और मंगलवार को जिले में बने कोविड अस्पतालों में जांच, इलाज आदि का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले पूर्वाभ्यास के लिए सभी जगहों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।